
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को अपहरण कर मांगी फिरौती। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि नवोदय ओवरब्रिज के पास से सूरज ठाकुर और उसके तीन साथियों ने शैलेश का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता ने शैलेश के मोबाइल से उसके भाई शैलेन्द्र को फोन करके एक लाख रुपये की फिरौती मांगी और उसे जान से मारने की धमकी दी। घरवालों ने डर के मारे शिवम और विवेक को तीस हजार रुपये दे दिए। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये सूरज ठाकुर, शिवम, विवेक और रवि को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों के पास से एक चार पहिया गाड़ी और 4750 रूपये बरामद हुए। पुलिस ने शैलेश को सकुशल बरामद कर लिया है।