
सहारा न्यूज टुडे सुनील तिवारी
कानपुर नगर। चौबेपुर मे एक नर्सिग कालेज की छात्रा परीक्षा से वंचित किए जाने पर आत्मदाह करने का प्रयास किया। इंदौर थाना क्षेत्र के डुडवा जमौली गाँव की रहने वाली आरोही नीरज सविता की पुत्री है। गुरुवार की सुबह आरोही ने कालेज गेट के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। पीड़ित आरोही ने काॅलेज प्रबंधन ने निर्धारित फीस से 2000 रूपये अधिक मांगे। इस पर तीन महीने पहले आरोही और कई छात्राओं ने विरोध किया था। प्रबंधन ने सभी छात्राओं का बैक पेपर फार्म जमा करने का आश्वासन दिया था लेकिन आरोही का फार्म नहीं जमा किया। छात्रा को एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर तीन दिन पहले प्रबंधन से विवाद हुआ। प्रबंधन ने परीक्षा दिलाने का आश्वासन दिया था लेकिन गुरुवार को उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया। छात्राओं की सूचना पर पहुंची पुलिस छात्रा को सुरक्षित अपने साथ ले गईं। थाने में प्रबंधन और छात्रा के घरवालों के साथ बातचीत मे कोई हल न होने पर परिजन शिकायत करने जिलाधिकारी कार्यालय गएं।