
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कानपुर मे प्रधानमंत्री का दौरा और जनसभा को लेकर मुख्य सचिव मनोज सिन्हा और डीजीपी प्रशांत कुमार गुरुवार को कानपुर पहुंचे। दोनों अधिकारी हेलीकाॅप्टर से सीएसए ग्राउंड उतरे। दोनों अधिकारियों ने सीएसए मैंदान में प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया साथ ही सिक्योरिटी के ब्लूप्रिंट को भी देखा।
कानपुर मे 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा और मेट्रो के साथ कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पहले यह कार्यक्रम रेलवे ग्राउंड निराला नगर मे होना था लेकिन बाद में जनसभा स्थल का कार्यक्रम सीएसए ग्राउंड मे शिफ्ट कर दिया। सीएसए मे प्रस्तावित प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के लिए दो अधिकारी हेलीकाॅप्टर से सीएसए कैंपस पहुँचे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहें।