
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। चकेरी मे एक युवक ने आरोप लगाया है कि उनके मित्र ने बिजनेस का झांसा देकर दस टायरा ट्रक फांइनेस कराया। फिर घोखा करके उसे हड़प लिया। कुछ साल बीत जाने के बाद पीड़ित ने रकम मांगी तो उनके मित्र ने झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी। पीड़ित ने डीसीपी ईस्ट के आदेश पर चकेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जंग बहादुर निवासी बंगाली कालोनी के अनुसार साल 2006 मे अपने मित्र श्याम सुंदर यादव निवासी सनिगवां ने साझेदारी मे बिज़नेस करने के नाम पर दस टायरा ट्रक फांइनेस कराया। ट्रक की किश्त 21800 जंग बहादुर जमा करते थे। जंग बहादुर का आरोप है कि ट्रंक की सभी किश्त जमा करने के बाद बिजनेस में हिस्सेदारी नहीं दी और ट्रक पर कब्जा नहीं हुआ।
चकेरी पुलिस के कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार से शिकायत की। पीड़ित की तहरीर के आधार पर चकेरी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।