
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। चमनगंज थाना क्षेत्र के संगीत टाॅकीज के सामने बंद पड़े मकान में आग लग गई। प्रथम तल खाली होने के कारण बंद था। रात को शार्ट सर्किट की वजह से बंद कमरे में आग लग गई। मकान मे कूड़े की वजह से आग बढ़ गई। आग की लपटों को देख कर स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। मौके पर अनवरगंज फायर स्टेशन की दो गाड़ी पहुंची। करीब आधे घंटे की कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। कोई जनहानि नहीं हुई है।