
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कानपुर कचहरी परिसर मे वकीलों के चेंबर के पीछे पड़े कूड़े में शार्ट सर्किट से आग लग गई। कचहरी परिसर मे मस्जिद के पीछे स्थित कंपाउंड के पीछे कूड़े का ढेर पड़ा था। दोपहर के समय शार्ट सर्किट से कूड़े के ढेर में आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे वकीलों मे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कढ़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।