
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह और पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए महाराजपुर क्षेत्र के ग्राम हाथीपुर निवासी श्री शुभम द्विवेदी के पैतृक निवास पर पहुँचकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट की। शहीद शुभम द्विवेदी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है तथा प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ हर संभव तरीके से खड़ा है। दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) श्रवण कुमार सिंह भी उपस्थित रहें।