
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। नौबस्ता पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। यह लुटेरे सड़क चलते लोगों के मोबाइल लूट कर ऑनलाइन कंपनी को बेचने का काम करते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के दो मोबाइल और घटना में इस्तेमाल ओला स्कूटी बरामद की है।पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिवकटरा निवासी जसप्रीत सिंह और काजीखेडा लालबंगला निवासी आयुष गुप्ता के रूप में हुई है।
डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि दोनों लुटेरों ने 16 अप्रैल को यशोदानगर मे एक लड़की का मोबाइल लूटा था। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज मे आरोपियों के चेहरे दिखे। मंगलवार को पुलिस को सीओडी नाला रोड पर उसी शक्ल के मिलते जुलते दो युवक खड़े होने की सूचना मिलीं। पुलिस कर्मियों ने दोनों का पीछा करते हुए जलकल पार्क से गिरफ्तार कर लिया।