
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। रेलबाजार पुलिस ने युवक से मारपीट कर चेन लूटने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। रेलबाजार के कुम्हार मंडी निवासी शिवा सोनकर से 21 अप्रैल को मीरपुर जाते समय पकड़िया चौराहे के पास ई रिक्शा सवार चार शातिरों ने मारपीट कर चेन लूट ली थी। थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार तड़के आरोपी मीरपुर कैंट निवासी मोहम्मद शोएब, आमिर खान, पकड़िया तिराहा मीरपुर निवासी मोहम्मद शाहरुख और आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटी गई चेन भी बरामद की गई है।