सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अपराह्न 3:50 बजे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरहाना रोड सिविल लाइन (मेकरॉबर्ट्स हॉस्पिटल) का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान तीन (सहायक नर्सिंग मिडवाइफ) गैरहाजिर मिली।
उपस्थित चिकित्सा द्वारा अवगत कराया गया कि श्रीमती अमरावती, श्रीमती संगीता वर्मा एवं श्रीमती रीता स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए गई थी जबकि स्कूल 2 बजे बंद हो जाते है, 4 बजे तक वे वापस नहीं लौटीं। निरीक्षण के दौरान फोन पर उनसे जानकारी प्राप्त की गई, जिसके संबंध में उन्होंने अवगत कराया कि वे निजी कार्य हेतु रुक गई थीं। जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने तीनों एएनएम से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा गया कि शासकीय समय में निजी कार्य बर्दाश्त नहीं होगा।
निरीक्षण के दौरान एल.टी. श्री दीपक वर्मा अनुपस्थित पाए गए जिनके संबंध में अवगत कराया गया कि उनकी तैनाती चटाई मोहाल में है वे मंगलवार, बृहस्पतिवार तथा शनिवार को निर्धारित दिवसों में उपस्थित रहते है किन्तु आज बिना सूचना के अनुपस्थित है। जिसके संबंध में
अवकाश का कोई आवेदन पत्र उपलब्ध नहीं मिला। इस इस पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन किया गया जिसमें
32 मरीजों का रिकॉर्ड पाया गया। साथ ही जिसमें ई-संजीवनी ऐप के मरीजों की भी एंट्री की गई थी जिसके संबंध में प्रभारी डॉ0 रमित रस्तोगी द्वारा अवगत कराया गया कि नया रजिस्टर एक वर्ष पूर्व ही निर्गत हुआ था जिसका प्रयोग नहीं किया जा रहा था। जब पुराने रजिस्टर में आवश्यक कॉलम जैसे मोबाइल नंबर आदि नहीं होता है इस पर जिलाधिकारी ने
चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अशोक एवं फार्मासिस्ट श्री मनोज कुमार से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उनके पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने के दृष्टिगत उनका स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रिकॉर्ड का उचित रखरखाव और शासन के मानकों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिएं।



