सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
एक दुकान से 3000 प्रतिमाह दिया जाता है पुलिस को टैक्स
कानपुर नगर। फजलगंज थाना क्षेत्र के गंदा नाला चौराहे पर खुलेआम दुकानदार लोगों को शराब पिलाते हैं। लोगों का आरोप है कि दुकानदार प्रति माह पुलिस वालों को 3000 वसूली देते हैं। वहीं पुलिस खुले में शराब पीने वाले के खिलाफ अभियान चला रही है। इसके बाद भी फजलगंज थाना क्षेत्र में खुलेआम शराब पिलाई जा रही है। शुक्रवार को गंदा नाला चौराहा पर गोपाल बिरियानी, राज बिरियानी और गंदा नाला चौराहे पर मोमिया मार्केट में देर रात तक चाय की दुकान में शराब पीलाई जाती है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र की पुलिस जिस दुकान में शराब पीलाई जाती है उस दुकान से तीन हजार रुपए लेती है। इसी लिए दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं।
इन दुकानों पर बैठ कर शातिर रात की वारदातों की रूपरेखा तैयार करते हैं। काकादेव कोचिंग मंडी, रावतपुर मैगी प्वाइंट, गंगा बैराज, विजय नगर, गंदा नाला समेत कई ऐसे स्थान हैं। जहां रात में शातिर वारदात की रूपरेखा तैयार करते हैं।



