
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
यातायात पुलिस व क्षेत्रयी पुलिस की आंखें बंद
ऑटो चालक कर रहे हैं माल ढुलाई का काम
कानपुर नगर। कानपुर पुलिस और यातायात पुलिस की लापरवाही के चलते खुलेआम ऑटो चालक बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां सड़क पर दौड़
रही है। साथ ही उन गाड़ियों से चालक ज्वालनशील पदार्थों की ढलाई करते हैं। यातायात पुलिस और क्षेत्रीय पुलिस देखने के बाद भी अनदेखी कर देते हैं। लोगों की मानें तो यह ऑटो चालक गोविंद नगर में दादा नगर, फजलगंज थाना क्षेत्र में रहते हैं। चालक दिन में कई बार चक्कर लगाते रहते हैं। आटो चालक सुबह शाम दादा नगर से फजलगंज से निकलते हैं। इसके बाद भी पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की नजर नहीं पड़ती है। चाहे क्यों न उस आटो में अपराध हो रहा हो।