
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। संचेडी पुलिस ने शनिवार को दिनदहाड़े कारोबारी के साथ लूट करने वाले चार शातिरों को सोमवार को भिसार नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने महिला और कारोबारी से मोबाइल लूट की थी। आरोपियों की पहचान अनुज गौतम, रोहन गौतम, करन राठौर, राजू गुप्ता के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो बाइक और तमंचा भी बरामद हुआ है। संचेडी थाना प्रभारी दिनेश कुमार बिष्ट ने बताया कि शनिवार की दोपहर कानपुर देहात निवासी पत्तल कारोबारी आकाश कश्यप बाइक से पनकी से कानपुर देहात रनियां जा रहें थे। इसी दौरान लुटेरों ने संचेडी में उनसे 55 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया था।