
सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। थाना क्षेत्र चमनगंज में रूपम चौराहे के पास पैलेस अपार्टमेन्ट में चार मंजिला भवन में अचानक आग लग जाने के कारण आग पर काबू पाने, फँसे हुए लोगों को निकालने तथा सकरे रास्ते व विपरीत परिस्थितियों में अग्निशमन सेवा के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल, प्रभारी निरीक्षक चमनगंज तथा स्थानीय पुलिस की मदद से अदम्य साहस के साथ जान जोखिम में डालकर सीढ़ी की मदद से तीसरे फ्लोर की खिड़कियों को तोडते हुए आग व घने धुँए के बीच जाकर छोटे बच्चों , महिला व अन्य फंसे हुए लोगों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। बचाव अभियान के दौरान पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार द्वारा किये गये प्रतिभ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस की कर्तव्यपरायणता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई। उक्त कार्य से कमिश्नरेट पुलिस की आमजन में सकारात्मक स्वीकारिता प्राप्त हुई और जनता का पुलिस विभाग के प्रति कृतज्ञता भाव प्रकट हुआ।
अग्निशमन सेवा दल के साहस और वीरता के साथ किये गये कार्य के लिए पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार द्वारा उपरोक्त बचाव अभियान में सम्मलित सीएफओ दीपक शर्मा व कर्मचारी गणों को पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय श्री नीलाब्जा चौधरी , पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री शिवाजी एवं पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री प्रमोद कुमार उपस्थित रहें।