
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। सजेती पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।गोली लुटेरे के पैर में लगी पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि बारीपाल रोड पर पुलिस वाहन चेकिग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध कार दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस को देखकर एक आरोपी मौके से भाग गया। दूसरे आरोपी ने अपने आपको घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बचाव के लिये पुलिस टीम ने बदमाश पर फायरिंग की। गोली बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी घाटमपुर के राहमपुर निवासी दीपक गौतम के रूप में हुई है पुलिस ने बताया कि दीपक के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है। दीपक ने हमीरपुर से कार चोरी की थी। उसी चोरी की कार से दीपक से आसपास के क्षेत्र में चोरी और लूट करता है।