
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
खुलेआम पिलाई जा रही है शराब
दुकानदार देते हैं चौकी में रुपए
कानपुर नगर। फजलगंज थाना क्षेत्र के गंदा नाला चौराहे पर देर रात तक खाने पीने की दुकानें खुली रहती है। जब कि जिले के आलाधिकारियों का आदेश रात दस बजे तक दुकानें बंद हो जानी चाहिए। इसके बाद भी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी अनदेखी करते हैं। जब कोई वारदात होती है तो दुकानदार दो तीन दिन दुकानें बंद कर देते हैं। जब पुलिस खानापूर्ति होने के बाद दुकानदार फिर से अपनी चलाते हैं।
ऐसा ही मामला फजलगंज थाना क्षेत्र का है।
गंदा नाला चौराहे पर स्थित दुकान का है जहां लोग दिन में दुकान खोलते हैं, लेकिन फजलगंज थाना क्षेत्र में सिर्फ रात में ही दुकानें खुलती हैं। रात में दुकान खुलने के बाद दुकानदार शराब पिलाते हैं। नशे में घुत आटो चालक तेज आवाज में बाजा साउंड खोलकर गाना सुनते। इसके बाद भी पुलिस अनदेखी करती है।
सौ मीटर की दूरी पर है फजलगंज थाने की ई स्टेट पुलिस चौकी
गंदा नाला चौराहे पर स्थित चाय की दुकान रात भर खुली रहती है। जब जिले के उच्चाधिकारियों का निर्देश है कि रात में जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस दुकानों को बंद कराएगी। वहीं क्षेत्रीय पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश की अनदेखी कर रही है। क्योंकि क्षेत्रीय पुलिस की मिली भगत से गंदा नाला चौराहे पर दुकानें खोली जा रही है। चौराहे से सौ मीटर की दूरी पर फजलगंज थाने की ई स्टेट चौकी है। जब कि चौकी प्रभारी उस दुकान को बंद कर सकते हैं। लेकिन वह दुकान को बंद करवाने की जगह उसे रात में दुकान खोलने को कहते हैं।
रात 12 बजे के बाद शुरू होता है डीजे
गंदा नाला चौराहे पर रात 12 बजे के बाद चाय की दुकान पर आटो चालक उल्टे सीधे वाहन लगाकर सड़क जाम कर देते हैं। इसके तेज आवाज में आटो में लगे साउंड खोल कर सड़क पर डांस करते हैं।