
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
24 घंटे तीन थानों की फोर्स रहती है तैनात चोरों ने दो दुकानों में हाथ किया साफ
कानपुर नगर। फजलगंज थाना क्षेत्र के विजयनगर स्थित सोनिया मार्केट में चोरों ने मंगलवार की रात दो दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का माल पार किया। मंगलवार सुबह दुकान खोलने आए दुकानदारों को ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान के अंदर गए तो चोरों ने दुकान से नए मोबाइल व नगदी समेत लाखों रुपए का माल पार कर दिया। वही चोरों ने पास की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भी लाखों रुपए का माल पार कर दिया। सूचना पर पहुंची फजलगंज पुलिस ने पूछताछ कर पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। विजयनगर निवासी अभिषेक गुप्ता की विजयनगर सोनिया मार्केट में अभिषेक टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान है। पीड़ित ने बताया कि सोमवार रात 10:00 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार सुबह 10:00 बजे दुकान खोलने आए तो शटर का ताला टूटा देख अभिषेक की होश उड़ गए। अभिषेक ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो सामान फैला हुआ पड़ा था। चोर दुकान से नए मोबाइल, लैपटॉप व ग्राहकों के बनने आए मोबाइल के साथ डाटा केबिल वह चार्जर भी ले गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची फजलगंज पुलिस ने मामले की छानबीन की। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं चोरों ने पास में श्रेया इलेक्ट्रॉनिक के नाम बिजली की दुकान है। पीड़ित मयंक पाण्डेय ने बताया कि वह परिवार के साथ शास्त्री नगर में रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि वह सोमवार रात 10:00 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार की सुबह दुकान खोलने आए तो शटर की ताले टूटे हुए थे। पीड़ित ने दुकान के अंदर जाकर देखा चोरों ने बिजली का समान व अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीज उठा ले गए हैं। बिजली की दुकान पर चोरी की सूचना पर फजलगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन कर अज्ञात में पीड़ित से तहरीर ले ली।
2018 में अभिषेक टेलीकॉम में हुई थी चोरी
पीड़ित दुकानदार अभिषेक गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान में 2018 में भी लाखों रुपए की चोरी हुई थी। उसी वक्त भी पुलिस ने मामले की छानबीन का तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया था।