
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कोयला नगर मे विवाह समारोह में शामिल होने आए पीएम ऑफिस के सुरक्षाकर्मी का मोबाइल चोरी हो गया। पीड़ित ने चकेरी थाने में मोबाइल चोरी की एफआईआर दर्ज कराई। चकेरी निवासी राजेश कुमार दिल्ली में पीएम ऑफिस में सुरक्षाकर्मी है। वह अपने रिश्तेदार के यहां 20 अप्रैल को विवाह मे शामिल होने कोयला नगर स्थित गेस्ट हाउस में आए थे। जहां किसी ने उनका मोबाइल चुरा लिया। बहुत तलाश करने पर जब मोबाइल नहीं मिला तो उनहोंने सीसीटीवी फुटेज देखें, लेकिन फुटेज मे भी मोबाइल का पता नहीं चला।