
सहारा न्यूज टुडे सुनील तिवारी
बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन बात करने के लिए युवक से लिया था
पीड़ित ने फजलगंज थाने में की शिकायत, घटना शुक्रवार देर रात गंदा नाला चौराहे के पास
कानपुर नगर। फजलगंज थाना क्षेत्र के गंदा नाला चौराहे के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल पर बात करने के बहाने फोन लेकर भाग गए। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। पीड़ित ने फजलगंज थाने में लूट की सूचना दी। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित की सुनवाई नहीं की और उसे यह कहते हुए टरका दिया कि मोबाइल लूट की एफआईआर ऑन लाइन दर्ज कराएं।
गडरियनपुरवा निवासी रंजीत राजपूत दादा नगर प्राइवेट नौकरी करता है। पीड़ित ने बताया कि वह शुक्रवार देर रात विजयनगर गंदा नाला चौराहे से वह पैदल घर जा रहा था। तभी गंदा नाला शराब ठेके पास एक बाइक से दो युवक आए और पैदल जा रहे युवक से मोबाइल पर बात करने के फोन मांगा। पीड़ित ने बाइक सवार को मोबाइल फोन बात करने के लिए दे दिया। इतने में ही बाइक सवार बदमाश पीड़ित का मोबाइल लेकर भाग निकले। युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे। लेकिन बाइक सवार बदमाश भाग निकले। पीड़ित ने फजलगंज थाना में शिकायत की। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर नहीं ली और ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने को कहा।