
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। बुधवार की सुबह दर्शनपुरवा क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान की छत पर संदिग्ध हालात मे पेंटर का शव मिला। पनकी के पनका गाँव निवासी राजेन्द्र शर्मा पेंटर का काम करते थे। बेटे दीपू ने जानकारी दी कि पिता करीब पांच महीने से दर्शनपुरवा निवासी जेएन तिवारी के निर्माणाधीन मकान मे काम कर रहे थे। मंगलवार की सुबह वह काम करने की बात कहकर घर से निकले लेकिन देर रात वापस नहीं आए। बुधवार की सुबह जब मकान मालिक निर्माणाधीन मकान की छत पर गए तो वहां पेंटर का शव मिला। बेटे ने उनके शरीर में चोटों के निशान देख हत्या की आशंका जताई। फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।