
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। सेट्रंल जोन में साइबर ठगों के शिकार हुए व्यापारी सहित छह लोगों के करीब सात लाख रुपये साइबर सेल ने रिफंड कराएं। साउथ जोन की सर्विलांस की टीम ने शुक्रवार को चोरी और खोए 60 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे। मोबाइल फोन की कुल कीमत 10•50 लाख रुपये है।