
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। ट्रेनों में यात्रियों के कीमती समान चोरी करने वाले शातिर को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह गैंग अपने सदस्यों के साथ प्लेटफार्म पर यात्रियों के कीमती समान पार करते थे। पकड़े गए युवक की पहचान कानपुर देहात निवासी जोगीडेरा नहारीबली शिवली रंपतनाथ के रूप में हुई। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि वह ट्रेन में यात्रियों, प्लेटफार्म पर सोने वाले यात्रियों के मोबाइल, पर्स और कीमत सामान चोरी करता था। बाद में मजबूरी बताकर बेच देता था। जीआरपी पुलिस ने सेट्रंल स्टेशन के हैरिसगंज पुल से कुछ दूर पर रेलवे पटरी किनारे चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा गया। पकड़े गए युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से दो मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी कीमत करीब एक लाख की है।