
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। रावतपुर पुलिस ने चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने रोका तो वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से 950 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बंबा रोड से विकास कुमार उर्फ मोना मसवानपुर निवासी है।