
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। सजेती पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि पुलिस आनूपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने रोका तो वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद आजम पुत्र स्व0 इलियास अहमद ग्राम बरीपाल थाना सजेती निवासी हैं।