
सहारा न्यूज टुडे सुनील तिवारी
कानपुर नगर। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के कुमाऊपुर गाँव में मंगलवार सुबह दूध कारोबारी का शव फंदे से लटका मिला। कुमाऊपुर निवासी विनोद मिश्रा दूध का व्यापार करते थे। परिवार में पत्नी रेखा और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा आलोक एयरफोर्स और छोटा बेटा अंकित पुलिस विभाग मे सिपाही हैं। पत्नी रेखा के बताया कि पति घर से कुछ दूर पर स्थित पशु बाड़े में मवेशियों को चारा डालने गए थे। काफी देर तक न लौटने पर वह पशु बाड़े पहुंची तो पति का शव छत के कुंडे में रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला। सेनपश्चिम पारा थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ मे कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।