
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के नवोदयनगर स्थित राधे पेट्रोल पंप के पास सामने बेकाबू कार ने बाइक मे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दादी की मौत हो गई, जबकि दादा और नाती घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को हैलट मे भर्ती कराया है। जहां दोनों की हालत गंभीर है।
सरसौल निवासी अमन बुधवार को दादा रामपाल व दादी रामश्री के साथ बाइक से फतेहपुर खजुहा विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। नवोदयनगर के पास श्री राधे पंप पर बाइक मे पेट्रोल डलवाया। बाइक मे पेट्रोल भराकर जैसे ही कानपुर फतेहपुर हाईवे पर चढ़े तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने बाइक मे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दादा व दादी उछलकर दूर जा गिरे। अमर बाइक समेत सड़क पर गिर गया। पुलिस ने घायलों को सरसौल सीएचसी ले गईं। डाॅक्टरों ने तीनों को हैलट रेफर कर दिया। हैलट जाते समय रामश्री ने दम तोड़ दिया।