
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। किदवईनगर पुलिस ने गुरुवार की भोर मुठभेड़ में शातिर चोर गोपाल उर्फ टक्कल को गिरफ्तार कर लिया। गोली लुटेरे के पैर में लगी, पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि गुरुवार की भोर किदवईनगर पुलिस आयुर्वेदिक पार्क के सामने चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो पहिया वाहन पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर साइड नंबर एक चौराहे की तरह भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने बाइक सवार दोनों बदमाशों को घेराबंदी की और शातिर चोर और लुटेरा हनुमंत विहार शिवा जी पुलिया निवासी गोपाल उर्फ टक्कल के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि किदवईनगर में बैट्री की दुकान मे लाखों रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके साथ वह गुजैनी थाने से एक मामले में फरार चल रहा था। शातिर गोपाल उर्फ टक्कल के खिलाफ शहर के कई थानों में मुकदमे दर्ज है।