
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। गोविंदनगर मे प्लाॅट बेचने का झांसा देकर कारोबारी से 15•30 लाख की ठगी हो गई। रतनलाल नगर निवासी लव गेरा का पोल्ट्री फार्म है। बताया कि गुजैनी निवासी प्राॅपटी डीलर राकेश कुमार ओझा उर्फ घनश्याम के जरिए बर्रा तीन मे प्लाॅट का 25 लाख में सौदा तय हुआ। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।