
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। अर्मापुर पुलिस ने रविवार की रात पीजी काॅलेज के कट से तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लुटेरों के कब्जे से लूटें गए आठ मोबाइल फोन, चार्जर, बैटरियां, स्मार्ट वाॅच और घंडियां बरामद हूई है। पकड़े गये आरोपियों मे भीमसेन निवासी आकाश सिंह, रावतपुर कच्ची मड़ैया निवासी विशाल और काकादेव निवासी वसीम खान शामिल है। आरोपियों के पास से ऑटो और तमंचा भी बरामद हुआ है। अर्मापुर थाना प्रभारी मनोज पांडेय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कई लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।