
सहारा न्यूज टुडे सुनील तिवारी
कानपुर नगर। कानपुर के कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग की चपेट में रुई और बारदाना के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आग ने आसपास की करीब तीस दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग अपने घर छोड़ कर सुरक्षित जगह पर चले गए। लोगों ने बताया कि आग की लपटों के साथ तेज धमाके भी हुए। धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि कलक्टरगंज के गल्ला मंडी में मंगलवार दोपहर कंट्रोल रूम पर आग लगने की सूचना मिलीं। आग की जानकारी मिलते ही लाटूश रोड फायर ब्रिगेड की दो गाडियाँ मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया। लेकिन आग की लपटें बढ़ती ही जा रही थी। आग को बढ़ता देखकर लाटूश रोड फायर स्टेशन के एफएसओ ने कंट्रोल रूम से जिले के सभी फायर स्टेशन से गाडिय़ों की मांग की। जिले के सभी फायर स्टेशन से एक एक कर गाड़ी मौके पर पहुंचने लगी।
आग से कई लोग झुलसे
सूत्रों के मुताबिक कलक्टरगंज गल्ला मंडी में भीषण आग लगने कई लोगों के झुलसने की सूचना है। उन लोगों को पुलिस और फायर कर्मी ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
समय पर मिलती सूचना तो न होता इतनी बड़ी आग
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की माने तो उन्हें इस आग की सूचना काफी देर बाद मिली है। दुकान में आग लगने पर आसपास के दुकानदारों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की। जब आग बेकाबू हो जाने पर कंट्रोल रूम पर आग की सूचना दी। आग की जानकारी पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।