
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कलेक्ट्रेट सभागार में ‘द लॉयर्स एसोसिएशन’ कानपुर द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित जिलाधिकारीजितेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन द्वारा मांग करते हुए कहा गया कि पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में निर्दोषों कि जघन्य हत्याएं की थी जिस पर देश की सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट करने पर, पाकिस्तानी सेना ने भारत के रिहायशी क्षेत्रों पर बम गिराए तथा हमला किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तानी हमलों को पूर्णतया विफल किया। हमें अपनी भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व है। इसलिए एसोसिएशन द्वारा आज सेना के शौर्य व पराक्रम को देखते हुए तिरंगा यात्रा निकाला गया है। उन्होंने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अपने आतंकियों को बचाने के लिए भारत की संप्रभुता पर हमला किया, जो देश की जनता को कतई बर्दाश्त नहीं है। इसलिए पाकिस्तान को शत्रु देश घोषित कर भारतीय सेना को पाकिस्तान को नेस्तनाबूत करने हेतु पूर्ण छूट दी जाएं।