
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। चकेरी के कोयलानगर स्वर्ण जयंती विहार निवासी अजीत कुमार शुक्ला सोमवार की दोपहर ई रिक्शा से रेलबाजार जा रहे थे। सीओडी पुल के पास पहुंचते ही चालक के साथी ने जेब से पर्स निकाल लिया। विरोध करने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बीच वहां से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को रेलबाजार थाने ले गई। थाने में लूटे गए रुपये अजय को वापस कराए। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान पटेलनगर निवासी ई रिक्शा चालक रचित गुप्ता और महाराजपुर के उचटी गाँव निवासी आकाश कुशवाहा के रूप में हुई। ई रिक्शा पर बैठ कर लूटपाट करने की वारदात कबूल की है।