
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। चकेरी के चंद्रनगर निवासी महमूद अली अंसारी के अनुसार उनहोंने 9 मई को हाईबाॅक्स एप से ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया। इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन 48 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। पेमेंट करने के बाद भी चार दिन तक ऑर्डर डिलीवर नहीं होने पर उन्होंने कंपनी मे शिकायत की। इसके बाद जब माल और रुपये वापस नहीं आया तो पीड़ित ने चकेरी थाने में तहरीर दी। चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।