
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। नवाबगंज मे महिला के खाते से साइबर ठगों ने 2•20 लाख रुपये पार कर दिए। हमीरपुर के मुस्करा गहरौली निवासी श्वेता सैनी चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही है। श्वेता के अनुसार उनकी माँ किरन का हमीरपुर के मुस्करा स्थित एसबीआई मे खाता है। माँ के खाते में उनका मोबाइल नंबर लिंक है। साइबर ठगों ने 5 मई से 11 मई के बीच में माँ के खाते से पांच बार में 2•20 लाख रुपये पार कर दिए। नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।