
सहारा न्यूज टुडे सुनील तिवारी
कानपुर नगर। कानपुर कमिश्नरेट में पांच एडीसीपी का शुक्रवार को तबादला हो गया। एडीसीपी महिला अपराध में तैनात अमिता सिंह को आगरा, एडीसीपी 112 मनीष चंद्र सोनकर को एएसपी बरेली क्राइम, एडीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय को वाराणसी, एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी को बदायूं एडीसीपी सेंट्रल व एलआईयू राजेश कुमार को एएसपी संभल उत्तरी मे तैनाती मिलीं है। वाराणसी से राजेश कुमार को और पीएसी मुख्यालय से कपिल देव को कमिश्नरेट मे तैनाती मिलीं।