
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। किदवईनगर निवासी एकता गुप्ता सांस और दो बच्चों के साथ रहतीं हैं। पति का निधन हो चुका है। इंडियन बैंक किदवईनगर शाखा में बीमा की रकम जमा थी। उसी से मिलने वाले ब्याज से परिवार का पालन पोषण करती थी। 20 मार्च 2025 को महिला की फोन काॅल आई और मुफ्त इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन का फार्म ऑनलाइन भरवाने के नाम पर ओटीपी हासिल कर लिया। 22 मार्च 2025 को सिम भी बंद करवा दिया। ठगों ने 20 मार्च से लेकर 14 अप्रैल 2025 के बीच उनके खाते में जमा 4 लाख 62 हजार रुपये पार कर दिए। सिम दोबारा चालू होने पर घटना की जानकारी हुई। किदवईनगर थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।