
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
जनपद कानपुर नगर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु डीसीपी ट्रैफिक द्वारा 21 मई से 15 जून 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नौबस्ता से घाटमपुर सजेती रोड के किनारे एनएचएआई द्वारा ट्रकों हेतु बनाए गए सोल्डर सेक्शन में मिट्टी की भराई की क्रॉस-जांच हेतु तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। इस टीम में एआरटीओ, पी.डी. एन.एच.ए.आई. एवं ट्रैफिक विभाग के अधिकारी सम्मिलित हैं। टीम को आज ही बैठक के उपरांत जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
विगत तीन वर्षों में एक ही स्थान पर लगातार हुए सड़क हादसों को ध्यान में रखते चिन्हित ब्लैक स्पॉट वाले क्षेत्रों में बड़े चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे, जिन पर उस क्षेत्र में हुई मृत्यु एवं घायल व्यक्तियों की संख्या अंकित की जाएगी, ताकि आमजन में जागरूकता बढ़ सके।
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह कीअध्यक्षता में कलेक्ट्रे स्थित सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस पर परिवहन विभाग द्वारा अवगत कराया कि अप्रैल माह में 315 ओवरलोड वाहनों के चालान किए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बिना नंबर प्लेट अथवा अवैध नंबर प्लेट वाले ओवरलोड वाहनों को सीज करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए। प्राप्त सुझावों का निस्तारण किए जाने हेतु समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। बैठक में एनएचएआई के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नौबस्ता बंबा रोड पर नगर निगम द्वारा डाली गई मिट्टी से यातायात बाधित हो रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जोनल अधिकारी को मौके पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि शिवराजपुर के पास लोग विपरीत दिशा में वाहन चला रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने पी.डी. एनएचएआई को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्लागंज झाड़ी बाबा पुल पर लगने वाले जाम की समस्या रहती है इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यातायात सुधार हेतु तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने अवगत कराया कि गंगा बैराज डीबीएस कॉलेज के निकट मोड़ पर दृश्यता की कमी है। इस पर जिलाधिकारी ने उक्त स्थान पर सुरक्षा सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों की विस्तृत सूचना फोटोग्राफ्स के साथ 5 जून तक उपलब्ध कराएं एवं आगामी बैठक में फोटोग्राफ्स सहित प्रस्तुति करण करना सुनिश्चित करें। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, पी.डी. एनएचएआई, परिवहन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।