
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ विभाग द्वारा एंटोन पार कंपनी के सहयोग से “पार्टिकल साइज़ एनालिसिस एवं ज़ेटा पोटेंशियल” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यशाला के विशेषज्ञ वक्ता डॉ0 प्रियंशु प्रताप सिंह (एंटोन पार) ने प्रतिभागियों को पार्टिकल एनालिसिस की तकनीकों, सिद्धांतों और व्यावहारिक उपयोगों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिन्होंने अपने संबोधन में अनुसंधान, दवा विकास और स्थिरता अध्ययन में कण आकार और ज़ेटा पोटेंशियल विश्लेषण की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दवाओं की प्रभावशीलता, स्थिरता और जैव-उपलब्धता को समझने के लिए इन मापदंडों का सटीक निर्धारण अत्यंत आवश्यक है। प्रत्येक प्रतिभागी को एक निःशुल्क सैंपल विश्लेषण की सुविधा भी प्रदान की गई।
कार्यशाला की शुरुआत डॉ0 निशा शर्मा के स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ0 प्रकाश चंद्र गुप्ता ने सफल आयोजन की जिम्मेदारी निभाई और अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विभाग निदेशक डॉ0 शशिकिरण मिश्रा, डॉ0 मीनाक्षी
गुप्ता, डॉ0 काल्पना, डॉ0 श्वेता सिंह वर्मा सहित अनेक फैकल्टी सदस्यों ने कार्यशाला में सहभागिता की।
यह कार्यशाला विद्यार्थियों व शोधार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रही और आधुनिक प्रयोगात्मक तकनीकों की जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया।