
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना पनकी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, आईजीआरएस, सीसीटीएनएस, डाक कार्यालय, भोजनालय तथा दस्तावेजों के रख-रखाव की स्थिति का गहन निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने थाना परिसर का भी भ्रमण कर साफ-सफाई एवं अनुशासन की स्थिति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यों में और अधिक पारदर्शिता, दक्षता तथा जनता के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने पर बल दिया।