
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। चकेरी पुलिस ने लोहा कारोबारी पर जानलेवा हमला करने वाले दो युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। चकेरी क्षेत्र के कांशीराम काॅलोनी निवासी लोहा कारोबारी रोहित वर्मा की फजलगंज में ट्रक की कमानी की दुकान है। पत्नी इंद्राणी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शनिवार देर रात उनके पति रोहित वर्मा को गडरियनपुरवा निवासी साहिल साहू, मरियमपुर निवासी राहुल राजपूत और वीशू थापा ने साथियों के साथ मिलकर पति को जमकर पीटा था। मंगलवार को पुलिस ने रामादेवी चौराहे के पास से रेलवे लाइन कच्ची बस्ती निवासी राहुल राजपूत और रावतपुर के गणेशनगर निवासी विशाल उर्फ विशु थापा को गिरफ्तार कर लिया। सनिगवां चौकी प्रभारी अंकित खटाना ने बताया कि भागे हुए तीसरे आरोपी साहिल साहू उर्फ दलाल की तालाश की जा रही है।