
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के अंतर्गत संचालित पर्यावरण विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय दिया है। पर्यावरण विज्ञान विभाग की कोऑर्डिनेटर तथा एनएसएस (यूनिट-4) की (नव नियुक्त) कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 द्रोपदी यादव ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि लगातार 3 वर्षों से विभाग के कई विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय संस्थानों में इंटर्नशिप एवं प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है। इस वर्ष भी आयुषी का चयन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली मे हुआ। जिसमें इंटर्नशिप के दौरान ₹10, 000 प्रतिमाह का भुगतान किया जा रहा है। अनुराग सिंह तथा हृदयांशी का चयन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली, गृह मंत्रालय भारत सरकार, हिमांशु शुक्ला, स्वाति तथा अभिषेक का चयन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली, इशिता का चयन राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान संस्थान तिरुपति, शैलजा का चयन राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान, गोवा, वसुंधरा तथा हिना का चयन आई आई टी कानपुर, स्वाति तथा हिमांशु का चयन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली, प्राची, शशि, अनुष्का, शिवानी, हर्षित तथा दीप्ति का चयन जल कल विभाग कानपुर तथा बाकी छात्रों का चयन अन्य प्रमुख औद्योगिक संस्थाओं में हुआ है।
सभी चयनित विद्यार्थियों को वायु प्रदूषण नियंत्रण, जल प्रबंधन, मृदा प्रदूषण, अपशिष्ट प्रबंधन, जैव विविधता संरक्षण, जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर कार्य करने का अवसर मिलेगा। सभी छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक तथा प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी ने छात्रों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियाँ विद्यार्थियों के व्यावसायिक विकास के साथ-साथ विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाती हैं। स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के निदेशक प्रोफेसर आरके द्विवेदी तथा उपनिदेशक डॉ0 अंजू दीक्षित के कुशल दिशा-निर्देशन तथा मार्गदर्शन में सभी छात्रों ने उपलब्धि प्राप्त की है। उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विभाग की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, व्यवहारिक प्रशिक्षण एवं विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है तथा यह उपलब्धि विद्यार्थियों में अनुसंधान एवं नवाचार के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के साथ-साथ आने वाले समय में महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति उनकी जागरूकता और पर्यावरण अनुकूल तटस्थ निर्णय लेने के योग्य बनाएगी। स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के सभी शिक्षकों में छात्रों के चयन पर बहुत ही उत्साह का माहौल है।