
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। पनकी पुलिस ने मंगलवार को चोरी के माल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया।
पनकी थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों चोरों को कल्याणपुर पनकी नहर रतनपुर लोहे के पुल के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों के पास चोरी का माल बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में चोरों ने अपना नाम सुरेश उर्फ मोनू निवासी कानपुर देहात, कुलदीप यादव उर्फ दीपू निवासी पनकी, दीपू यादव निवासी कल्याणपुर का रहने वाला है। शातिर चोर सुनसान घर को निशाना बना कर रैकी करते थे। पकड़े गये चोरों पर कई मुकदमे दर्ज है।