
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जूही थाना क्षेत्र में प्लास्टिक गोदाम के गल्ले से चोर ने 1•19 लाख नगदी समेत मोबाइल पार कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
किदवईनगर ओ ब्लाॅक निवासी अंकित गुप्ता के अनुसार घर के पास उनका प्लास्टिक के पाइप का गोदाम है। बुधवार देर रात चोर दीवार फांदकर गोदाम के अंदर गये और ऑफिस के गल्ले में रखें 1•19 लाख नगद व मोबाइल चोरी कर ले गएं। जूही थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तालाश की जा रही है।