
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। सजेती पुलिस में शुक्रवार को तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों का मेडिकल कराने के बाद उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया रुपए के लेनदेन के चलते अधेड़ की हत्या की गई थी।
सजेती कोतवाल कमलेश राय ने बताया कि बीते रविवार को सजेती थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में धर्मेंद्र सचान 56 की ट्यूबवेल में हत्या कर दी। सूचना पर सजेती पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस ने छानबीन करते हुए कुआं खेड़ा गांव के मोतीपुर मोहल्ला निवासी पप्पू उर्फ उदय नारायण, इसी गांव के सुरेश व कमलेश को पूछताछ के लिए उठाया। पप्पू ने पुलिस को बताया कि उसने धर्मेंद्र से दो लाख रुपए ब्याज पर लिया था। कुछ पैसा उसने वापस कर दिया था। बाकी पैसे के लिए धर्मेंद्र उसे आए दिन टोंक दिया करता था। जिसके चलते कई बार दोनों के बीच विवाद भी हो गया। बीते रविवार की रात पप्पू और उसके दो साथियों ने शराब पी। इसके बाद तीनों नशे में धुत होकर धर्मेंद्र के पास पहुंचे। वहां पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। जहां तीनों ने धर्मेंद्र को सूजा धोप कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद तीनों ने ट्यूबवेल खोलकर नहाया और कपड़े धुलने के बाद तीनों अपने घर चले गए।