
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिला व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सड़कों, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट आदि प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।दादा नगर से विजय नगर मार्ग पर यातायात समस्या की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जल निगम शहरी के अधिशासी अभियंता को मौके का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। लघु उद्योग भारती द्वारा मार्ग प्रकाश व्यवस्था के कार्य न होने की शिकायत पर अपर नगर आयुक्त श्री जगदीश यादव द्वारा संतोषजनक उत्तर न देने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कॉपरेटिव इस्टेट औद्योगिक क्षेत्र में नहर किनारे दोबारा अतिक्रमण की शिकायत होने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए।
बैठक में पनकी औद्योगिक क्षेत्र (साइट-4) व दादा नगर (साइट-1 से 5) में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों के संबंध में अपर नगर आयुक्त से जानकारी ली गई, उत्तर असंतोषजनक पाए जाने पर अपर नगर आयुक्त श्री जगदीश यादव के विरुद्ध कार्यवाही हेतु नगर आयुक्त को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने आईआईए द्वारा इस्पात नगर की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पर भिन्न-भिन्न दावे मिलने पर जिलाधिकारी ने स्वयं 10 जून को स्थल सत्यापन करने की बात कही।
जिलाधिकारी ने बताया कि नए उद्योगों के एमओयू में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु शासन द्वारा “उद्यमी मित्र” नियुक्त किए गए हैं। जनपद में सैफ अली रिजवी (मो. 9151804008) से संपर्क कर सहायता ली जा सकती है।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए गए कि एमओयू साइन करने वाले समस्त उद्यमियों के साथ पृथक बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने उद्यमियों से जनपद के अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों के लिए भूसा दान करने की अपील की।
अंत में जिलाधिकारी ने व्यापारिक संगठनों को आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे किसी भी दिन उनसे व्यक्तिगत रूप से या सरकारी सीयूसी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। समस्याओं का शीघ्र समाधान करना उनकी प्राथमिकता है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 राजेश कुमार, उपायुक्त उद्योग, नगर निगम, सिंचाई विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।