
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। पनकी पुलिस ने शनिवार की रात मुठभेड़ में एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गोली शातिर चोर के पैर में लगी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पनकी थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के साथ इंडस्ट्रियल एरिया में गश्त कर रहें थे। तभी कार सवार युवक पुलिस टीम को देखकर तेजी से भागने लगा। जिस पर पुलिस की टीम ने कार सवार युवक का पीछा किया। इंडस्ट्रियल एरिया के पेट्रोल पंप के पास कार रोक कर आरोपित ने पुलिस पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बचाव के लिये पुलिस टीम ने चोर पर फायरिंग की। गोली शातिर चोर के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपित की पहचान शिवनारायण उर्फ शीलू निवासी शिवराजपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कानपुर नगर और कानपुर देहात के कई थानों में अपराधी मुकदमे दर्ज है।