
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। शुक्रवार को रेलबाजार थाना क्षेत्र में पैराशूट फैक्टरी कर्मी के बंद घर से चोरों ने नगदी, जेवरात सहित डेढ़ लाख रुपये माल पार कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।
जीटी रोड निवासी डिफेंस कालोनी टाइप दो सुरेश चंद्र वर्मा पैराशूट फैक्टरी में टेलर है। वह कालोनी में चौथी मंजिल मे रहते हैं। 23 मई को वह सुबह आठ बजे ड्यूटी पर गए, जबकि पत्नी रोशनी बच्चे को लेकर लक्ष्मीपुरवा अपनी बहन के यहां दवा लेने चली गई थी। शाम को पांच बजे वह घर वापस लौटें तो मेन गेट का ताला टूटा मिला। इसके बाद वह घर के अंदर अलमारी भी खुली मिली। चोरों ने नगदी समेत डेढ़ लाख के जेवर चोरी कर ले गएं। रेलबाजार थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तालाश की जा रही है।