
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। साइबर ठगों ने स्वरूप नगर पुलिस कालोनी में रह रहे कांस्टेबल शिवम कुमार के खाते से 80 हजार रुपये पार कर दिए। उनका खाता कोटक महिंद्रा बैंक मे बचत खाता है। शिवम ने बताया कि तीन मई को खाते से 80 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। उन्होंने किसी से बैंक से संबंधित जानकारी किसी को शेयर नहीं की थीं। उन्होंने शीघ्र साइबर सेल मे शिकायत दर्ज कराई और साथ में ही बैक मैनेजर को फोन कर खाता फ्रीज कर दिया। स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।