
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। सनिगवां में निर्माणाधीन मकान से करीब 1•5 लाख रुपये के वायरिंग के तारों के बंडल चोरी करने वाले तीन युवकों को चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से माल भी बरामद हो गया। थाना प्रभारी चकेरी संतोष शुक्ला ने बताया कि युवकों की पहचान रेउना के इछौली गाँव निवासी आकाश गौतम, फतेहपुर के विधनापुर निवासी आकाश पांडेय और नसेनिया निवासी प्रभात के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों चोरों को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है।