
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास पुराना केसा के सामने बुधवार को सड़क हादसे में स्कूटी सवार भाई बहन की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों भाई बहन स्कूटी से पेपर देने जा रहे थे तभी तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर दोनों भाई बहन की मौत हो गई। हादसे के बाद लोडर चालक मौके पर फरार हो गया। सूचना मिलते ही कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फरार लोडर चालक की तालाश कर रही है।